2019 लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार व पोलिटिकल प्रोमोशंस
किसी भी राजनितिक पार्टी के लिए चुनाव प्रचार के दौरान अपने विचारो को मतदाताओं तक पहुँचाना बहुत ही महत्वपूर्ण हो जाता है। जनसंपर्क अभियान के बिना लोगों तक अपनी बात पहुँचाना और चुनाव जीतना संभव नहीं है।
यहाँ राजनितिक पार्टियो के लिए एक बड़ी समस्या सामने आती है। विशेष रूप से नयी पार्टियो के लिए जो पहली बार चुनाव रण में उतर रही है। उनके पास देश बदलने का जनून तो है और नए विचार भी है, परन्तु उन विचारो को आम लोगो तक पहुंचाने का माध्यम एवं तज़ुर्बा नहीं है। इसका फायदा पूरानी राजनितिक पार्टियो को होता है।
इंटरनेट के समय में जहाँ हर व्यक्ति अपने कार्यो में व्यस्त है, ऐसे समय में अपनी बात को सबके सामने लाना और उन्हें समझाना कठिन हो जाता है। परन्तु आधुनिक संपर्क के तरीको के आ जाने से यह कार्य अब आसान हो गया है। नेताओं व राजनितिक पार्टियो की बातो एवं विचारो को सामने लाने में मदद व प्रभावी जनसम्पर्क अभियान के सञ्चालन के लिए इलेक्शन आर्मी का गठन हुआ है।
इलेक्शन आर्मी किस प्रकार पार्टियो की मदद करती है?
* सबसे पहले हम यह प्रयास करते है कि आपके चुनाव क्षेत्र का सर्वे कर यथा स्थिति का पता लगाया जाये। इसके बाद चुनाव प्रचार की रणनीति पर काम किया जाता है ।
* और ऐसे नारे लिखना, जिससे हर व्यक्ति पढ़ कर उत्साहित हो जाये ।
* सोशल मीडिया (फेसबुक और ट्विटर) में अपने मुद्दे को सबके सामने रखना। क्योकि, आजकल हर मुद्दे कि बहस सोशल मीडिया पर कि जाती है। और यूट्यूब पर अपने सामाजिक कार्यो को दिखा सकते हैं, और बता सके कि हम दुसरो से बेहतर क्यों है?
आज ही इलेक्शन आर्मी के संपर्क में आएं व अपनी जीत सुनिश्चित करें।