हरियाणा लोकसभा चुनाव 2019 के लिए भाजपा कि रणनीति

पानीपत | भारतीय जनता पार्टी मई में होने वाले चुनाव के लिए अपना पूरा ज़ोर लगा रही है। आने वाले चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने काफी आवश्यक कदम उठाये हैं। जैसे, इस बार के चुनाव के लिए भाजपा, लोकसभा में नए चेहरे ले कर आ रही है । बीजेपी को ये कदम इसलिए उठाना पड़ा क्यूंकि ज्यादातर लोग मानते हैं कि मौजूदा बीजेपी सांसदों ने अपनी जिम्मेदारियों को अच्छे से नहीं निभाया।

पिछली बार के चुनावो में बीजेपी ने 10 में से 7 सीटें जीती थी। ये सिलसिला बरक़रार रखने के लिए बीजेपी नए और बड़े चेहरों को सामने लाना चाहती है । उन् बड़े चेहरों में एक्टर सनी देओल और पूर्व लोकसभा सांसद अरविन्द शर्मा रोहतक की सीट के लिए नामांकित किये जा सकते हैं। ये ही नहीं, संगीतकार हंस राज हंस भी सिरसा की सीट के लिए चर्चा में आये हैं।

बीजेपी यूनियन मिनिस्टर इंदरजीत सिंह और कृष्ण पाल गुज्जर को इस बार के चुनाव के लिए टिकट मिलना लगभग तय है, ये दोनों गुरुग्राम एवं फरीदाबाद के सांसद हैं।

इस बार बीजेपी ने हरियाणा को कुल चार समूहों में बांटा हैं और हर जगह अपने मुख्य नेताओ को प्रचार के आदेश दिए है । हाल ही में कुरुक्षेत्र जिले में चुनाव प्रचार के लिए रैली निकाली गयी, उसके दो दिन बाद ही भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने हिसार में बाकी बीजेपी नेताओ के साथ मुलाकात की और बीजेपी नेता व हरियाणा के सीएम श्री मनोहर लाल भी काफी जगहों पर रोड शो करते नज़र आये ।

लेकिन भारतीय जनता पार्टी को विद्रोह का भी सामना करना पड़ रहा है, जैसे कि वरिष्ठ नेता और लोकसभा सांसद राज कुमार सैनी द्वारा नई पार्टी का गठन और बसपा से गठबंधन कर लेना। इसके कारण से बीजेपी को नॉन-जाट वोट बैंक में काफी नुकसान झेलना पड़ सकता है ।

अब आने वाला समय हो बताएगा कि नए चेहरों को चुनाव रण में उतारने कि भाजपा कि रणनीति कितनी कारगर साबित होती है ।

WhatsApp WhatsApp us