Key facts of 2019 Haryana budget
हरियाणा के वित्तमंत्री कैप्टेन अभिमन्यु जी ने वित्तीय वर्ष 2019-20 का बजट हरियाणा विधानसभा में पेश किया । इलेक्शन आर्मी के विशेषज्ञों की टीम ने बजट के मुख्य पहलुओं का विश्लेषण किया तो ये तथ्य सामने आये
1. 5,154.16 करोड़ रूपये ग्रामीण विकास के लिए निर्धारित किये गए ।
2. 3994.95 करोड़ रूपये शहरी विकास योजनाओ के लिए निर्धारित किये गए हैं ।
3. 1873 करोड़ रूपये नगर व ग्रामीण इलाकों के विकास के लिए निर्धारित किये गए ।
4. उड्डयन केंद्र बनाने के लिए हिसार में 3500 एकड़ जगह की मंजूरी दी गयी ।
5. 3324.51 करोड़ सिंचाई और जल संसाधन के लिए ।
6. प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा के लिए 12307.46 करोड़, उच्च शिक्षा के लिए 2076.68 व 512.72 करोड़ तकनीकी शिक्षा के लिए ।
7. 5040.65 करोड़ स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग के लिए ।
पिछले साल के मुकाबले इस बार लगभग 17000 करोड़ ज्यादा का बजट पेश हुआ ।